मध्यप्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (PM SVANIDHI) योजना का प्रारम्भ किया था | मध्यप्रदेश शहरी पथ व्यवसाईयो उत्थान योजना प्रारम्भ की जा रही है |
- क्या है लोन पाने की पात्रता और कहाँ से प्राप्त होगा लोन :-
मध्यप्रदेश सरकार ने शहरी व ग्रामीण के छोटे पथ विक्रेता व्यवसाईयों जैसे हाथ ठेला पर काम करने वालो को 10,000 रुपये का ऋण के रूप में दिया जायेगा | ये छोटी अवधि के लोन बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा और इस लोन की गारंटी सरकार की होगी |
- अब आपके मन में एक विचार आ रहा होगा की अगर लोन हम लेंगे तो ब्याज कितना देना होगा :-
तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि -----
मध्यप्रदेश सरकार ने योजना की अंतर्गत लाभार्थी जितना भी लोन लेंगे (10000 तक ) उसका 7% ब्याज केंद्र सरकार भरेगी | राज्य सरकार ने यह तय किया है की 7 % ब्याज की अलावा जो बाकी ब्याज और लगेगा, वो राज्य सरकार भरेगी | इसका मतलव गरीब बहनो,भाइयो, को और छोटे छोटे व्यवसाइयों के लिए ये ऋण व्याज मुक्त रहेगा | अतः किसी भी लाभार्थी को इस वर्किंग कैपिटल लोन पर कोइ व्याज नहीं देना होगा |
योजना का नाम | एमपी स्ट्रीट वेंडर लोन योजना |
अनुच्छेद | पंजीकरण पोर्टल |
योजना का प्रकार | आत्मनिर्भर ऋण योजना |
ऋण की राशि रुपय में | 10,000 |
प्रमुख लाभार्थी | छोटे व्यवसाई, हाथ ठेला चालक ,दैनिक वेतन भोगी |
ऋण कहा से मिलेगा | बैंक से |
लोन का ब्याज कितना | 0% (7% ब्याज केंद्र सरकार द्वारा बाकि राज्य सरकार द्वारा ) |
ऋण की गारंटी | कोइ गारंटी नहीं सरकार देगी खुद गारंटी |
ऋण का प्रकार | शार्ट चरम लोन |
कहाँ से होगा अप्लाई | मध्य प्रदेश पोर्टल (MP ONLINE) |
अगर आप ये लोन मेरे द्वारा भरवाना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर बता सकते है |
आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो कर सकते है और मुझे कमेंट कर बता सकते है की ये जानकारी कैसे लगी |
Friends, if you
like this information, please comment and please do not forget to follow
You can also
follow me on Instagram and Twitter:
https://www.instagram.com/mr_deepak_241297/?hl=en
https://twitter.com/DEEPAKR29269672
आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए
आप मुझसे यूटुब पर भी जुड़ सकते है
4 Comments
Loan ki puri jaankari digiye hame kha se form bharege.
ReplyDeleteयह फॉर्म किसी भी एमपीऑनलाइन के माध्यम से भरा सकते है या ये फॉर्म आप मेरे माध्यम से भी भर सकते है
Deleteनिचे दिए गए लिंक से आप इसकी मुख्य साईट पर पहुँच जायेंगे
http://www.mpurban.gov.in/streetvendor
1. आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
2. समग्र आईडी
3.व्यवसाय की जानकारी
ये सब फिल करने के बाद आपको बैंक जाना होगा वह से आपका डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा फिर लोन पास होगा
http://www.mpurban.gov.in/streetvendor
Link doesn't open
ReplyDeletegoogle me typ karo www.mpurban.gov.in
ReplyDeleteho jayega open
jald hi ye form kaise bharte hai eske uper ek video aane waali hai aap dekh sakte ho
kl morning tak me mil jayegi aapko video
okey